इस दिन चलेगा “लू” , रहे सावधान!
जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के सृजगता एवं आपदा विशेषज्ञ की सक्रियता के परिणाम स्वरूप जनपद के नागरिकों को समय-समय पर मौसम की गतिविधियों से सजग बनाया जा रहा है इसी के दृष्टिगत मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है जहां वर्तमान में जनपद कानपुर देहात का तापमान 41 डिग्री है.

- जनपद में गर्मी का प्रकोप 10 तारीख को चलेगा ‘‘लू‘‘
- तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की सम्भावना।
अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्ग निर्देशन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के सृजगता एवं आपदा विशेषज्ञ की सक्रियता के परिणाम स्वरूप जनपद के नागरिकों को समय-समय पर मौसम की गतिविधियों से सजग बनाया जा रहा है इसी के दृष्टिगत मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है जहां वर्तमान में जनपद कानपुर देहात का तापमान 41 डिग्री है वहीं आगे चलकर दिनांक 10 जून 2023 को यह बढ़कर 45 डिग्री हो जायेगा जो हीटवेब (लू) की श्रेणी में आ जायेगा। इसीलिए प्रशासन ने आम जनमानस को हीट वेट से सतर्क रहने हेतु अपील की है कि लू प्रकोप के दौरान स्वयं के साथ-साथ वृद्धजनों, बच्चों एवं अपने पालतू जानवरों का भी ध्यान रखें।
ये भी पढ़े- यमुना नदी में उतराता मिला एक युवती का शव, मचा हडकम्प
इस दौरान नागरिकों को यह चेतावनी जारी की जाती है कि रेडियो, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानीय मौसम एवं तापमान की जानकारी अवश्य रखें, पर्याप्त एवं नियमित अन्तराल पर पानी पीते रहें, स्वयं को डिहाइडेªशन से बचने हेतु ओआरएस घोल, नारियल पानी, लस्सी, नींबू पानी, माड़ (चावल का पानी), आम का पना, छाछ आदि का इस्तेमाल करते रहें, हल्के रंग के ढीले ढाले और सूती कपड़े पहनें, धूप में बाहर निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें, यदि कोई वृद्ध पुरूष या महिला गर्मी में तनाव व बेचैनी का महसूस कर रहे हैं तो उन्हें ठण्डक देने का काम करें, शिशुओं को पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थ एवं पानी पिलायें, बच्चों को हमेंशा ठण्डे कमरे में रखें।
ये भी पढ़े- जुनेदपुर : महिला ने अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या
अत्यधिक गर्मी व लू के दौरान शिशुओं में होने वाली बीमारी के बारे में जानें, बच्चों के पेशाब का रंग गहरा नजर आये तो समझ लें बच्चा डिहाइडेªशन का शिकार हो गया है, तेज गर्मी के दौरान जानवरों को छायादार स्थान पर रखें, पीने हेतु उन्हें जल की उपलब्धता निरन्तर करते रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.