इस दिन होगी अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा, जाने पूर्ण जानकारी
जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06 व कक्षा 09 में प्रवेश के लिए 16 फरवरी 2025 को होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

- अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी बैठक संपन्न
- 16 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से होगी अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06 व कक्षा 09 में प्रवेश के लिए 16 फरवरी 2025 को होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित इस बैठक में परीक्षा को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
सहायक श्रमायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के संबंध में जारी एसओपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को होने वाली परीक्षा में कक्षा 06 के लिए 180 और कक्षा 09 के लिए 80 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों का मिलान करने और उन्हें सीटिंग प्लान के अनुसार आवंटित कक्ष में बैठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और गोपनीय प्रपत्रों को परीक्षा से पहले लाने और परीक्षा के बाद कोषागार में जमा कराने के लिए नामित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी को परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, साफ-सफाई और पेयजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने परीक्षा कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को एसओपी में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.