इस शहर के 15 केन्द्रों पर होगी अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा, पढ़े पूरी खबर
भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती (वर्ष 2023-24) के लिए 17 अप्रैल से शुरू होने वाली ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए लखनऊ एआरओ (आर्मी रिक्यूटमेंट ऑफिस) के तहत 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

एजेंसी, लखनऊ। भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती (वर्ष 2023-24) के लिए 17 अप्रैल से शुरू होने वाली ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए लखनऊ एआरओ (आर्मी रिक्यूटमेंट ऑफिस) के तहत 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
इनमें से 15 परीक्षा केंद्र लखनऊ में और 10 परीक्षा केंद्र कानपुर में बनाए हैं। परीक्षा के पहले दो दिन (17 व 18 अप्रैल) के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी हैं। सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र ईमेल पर चेक कर सकते हैं।
मोबाइल पर भी देख सकते हैं प्रवेश पत्र की सूचना सेना में भर्ती के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र अलग-अलग चरण में ऑनलाइन परीक्षा की अनुसूची व ट्रेड के अनुसार जारी किया जाएगा ’ प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा भी उपलब्ध कराई गयी है ’ अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र अपने ईमेल से निकाल सकते हैं। प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय दिया गया है। सभी उम्मीदवार अपने दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र में दिए गए समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.