ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पातेपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण में विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित मिले साथ ही विद्यालय में 104 बच्चों के सापेक्ष 84 बच्चे उपस्थित पाए गए। विद्यालय में ट्यूबलाइट न होने, पाठ्य पोस्टर ऊपर चिपकाए जाने, पेंटिंग न होने, साफ सफाई की कमी पाए जाने शौचालय एवं भवन की स्थिति जर्जर पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित प्रधानाध्यापक को उक्त कार्यों को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया, वही विद्यालय में दिव्यांग शौचालय अपूर्ण पाए जाने तथा गड्ढा खोदकर खुला छोड़े जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। तदोपरांत उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय मुरलीपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की संख्या, मध्याहन भोजन रजिस्टर, पेयजल आपूर्ति, शौचालय विद्युत आदि व्यवस्थाओं का जिला अधिकारी द्वारा जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में फायर फाइटिंग उपकरण को सक्रिय करने, सभी कक्षाओं में ट्यूबलाइट लगाने, परिसर का बाउंड्रीकरण करने, बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार तथा छूटे हुए बच्चों का डीबीटी का पैसा शीघ्र दिलाए जाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही संपूर्ण परिसर में साफ सफाई कराने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, ग्राम प्रधान, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.