कानपुर देहात

उज्ज्वला योजना: महिलाओं को धुएं से आज़ादी, गरीबों को सशक्त बना रही सरकार

उत्तर प्रदेश में गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का तोहफा दिया। इस योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई।

जालौन: उत्तर प्रदेश में गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का तोहफा दिया। इस योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई।

कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जालौन के विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, विधायक कालपी के प्रतिनिधि आशुतोष चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय सहित कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई में धुएं से निजात दिलाई जा रही है। इस योजना से उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार गरीबों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीब परिवारों को होली और दीपावली पर निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी है। प्रथम चरण (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में दीपावली पर 88.6 लाख आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर सब्सिडी हस्तांतरित की गई। द्वितीय चरण (जनवरी-मार्च 2025) में होली पर पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी प्रदान की गई।

योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति गैस रिफिल पर 334.78 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा तथा 508.14 रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के आधार से लिंक बैंक खातों में जमा की जाती है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाता है। वर्तमान में भारत में 10.27 करोड़ उज्ज्वला उपभोक्ता हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के 1.84 करोड़ उपभोक्ता शामिल हैं। जिले में प्रथम किस्त में 55,683 उपभोक्ताओं और द्वितीय किस्त में 45,049 उपभोक्ताओं को सब्सिडी हस्तांतरित की गई।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का भरा हुआ सिलेंडर, एक एलपीजी रेगुलेटर, एक सेफ्टी पाइप, एक गैस चूल्हा एवं गैस पासबुक निःशुल्क दी जाती है। इसके अलावा, केंद्र सरकार की पहल योजना के अंतर्गत उज्ज्वला ग्राहकों को लगभग 300 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है, जो कुछ दिनों के भीतर उनके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, डीसी एनआरएलएम महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं पात्र महिला लाभार्थी मौजूद रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

शिवली पुलिस ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…

21 hours ago

कानपुर देहात में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने जताई आशंका

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…

21 hours ago

दर्दनाक हादसा: गैस सिलेंडर पिकअप ने मासूम को कुचला, मौत

कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक…

23 hours ago

उरई: स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग शुरू, मानक पूरे न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

जालौन: परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों…

1 day ago

अमरौधा: संचारी रोग अभियान के निरीक्षण में 7 सफाईकर्मी नदारद, वेतन कटा

कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गौरी रज्जन में चलाए जा रहे संचारी रोग…

1 day ago

CDO ने सैंथा ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई में कमी पर प्रधान को नोटिस

कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत सैंथा…

1 day ago

This website uses cookies.