G-4NBN9P2G16
जालौन: उत्तर प्रदेश में गरीब परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का तोहफा दिया। इस योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई।
कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जालौन के विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, विधायक कालपी के प्रतिनिधि आशुतोष चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय सहित कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई में धुएं से निजात दिलाई जा रही है। इस योजना से उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार गरीबों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीब परिवारों को होली और दीपावली पर निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी है। प्रथम चरण (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में दीपावली पर 88.6 लाख आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर सब्सिडी हस्तांतरित की गई। द्वितीय चरण (जनवरी-मार्च 2025) में होली पर पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी प्रदान की गई।
योजना के तहत पात्र परिवारों को प्रति गैस रिफिल पर 334.78 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा तथा 508.14 रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। यह सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के आधार से लिंक बैंक खातों में जमा की जाती है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाता है। वर्तमान में भारत में 10.27 करोड़ उज्ज्वला उपभोक्ता हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के 1.84 करोड़ उपभोक्ता शामिल हैं। जिले में प्रथम किस्त में 55,683 उपभोक्ताओं और द्वितीय किस्त में 45,049 उपभोक्ताओं को सब्सिडी हस्तांतरित की गई।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम का भरा हुआ सिलेंडर, एक एलपीजी रेगुलेटर, एक सेफ्टी पाइप, एक गैस चूल्हा एवं गैस पासबुक निःशुल्क दी जाती है। इसके अलावा, केंद्र सरकार की पहल योजना के अंतर्गत उज्ज्वला ग्राहकों को लगभग 300 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है, जो कुछ दिनों के भीतर उनके बैंक खाते में जमा हो जाती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, डीसी एनआरएलएम महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित कई अन्य अधिकारी एवं पात्र महिला लाभार्थी मौजूद रहे।
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
This website uses cookies.