राजेश कटियार, कानपुर देहात। विकासखंड रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय उसरी में वार्षिक उत्सव धूमधाम तरीके से मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण पूजन एवं सरस्वती वंदनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष पूनम देवी तथा शिवरानी सौम्या कुशवाहा कुशमा देवी निर्मला सुशील कृष्ण कुमार नरेश हरिकिशन रामनरेश सुलेमान दीपू सहित अन्य सभी अभिभावक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत करते हुए रिपोर्ट कार्ड, ट्राफी, मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल ट्रॉफी स्टेशनरी आदि देकर प्रधानाध्यापिका पारुल निरंजन द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापिका ने अपने संबोधन में बच्चों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ रीना शर्मा, प्राची तिवारी, लवी, गीता, पिंटू सहित आंगनबाड़ी स्टाफ सुमन राजेश अनीता आयशा आदि सहित सभी उपस्थित हुए और नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
इसी अवसर पर प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी अभिभावकों के साथ ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी ने स्लोगन नारे आदि के साथ बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक आदि द्वारा ग्रामवासियों में जोश भर दिया और मतदान के प्रति सबको जागरूक किया। इसी मौके पर प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को नवरात्रि के शुभ उपलक्ष्य पर कन्या भोज भी कराया गया।
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
This website uses cookies.