हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
उत्कृष्ट कार्य करने वाले एंबुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित
मानव जीवन रक्षा की भूमिका में मरीजों को बेहतर सेवा करने वाले एंबुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
हमीरपुर-मानव जीवन रक्षा की भूमिका में मरीजों को बेहतर सेवा करने वाले एंबुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया गया।एम्बुलेंस सेवा के रिजिनल मैनेजर सूबेदार मेजर जे0के0 सिंह (रिटायर्ड) के नेतृतव में हमीरपुर के राठ में एम्बुलेंस कर्मियों को ट्रैनिंग दी और बताया कि कैैसे हम जनता को अच्छी से अच्छी सेवा दे सकते है।जिला प्रभारी कपिल वार्ष्णेय व प्रोग्राम मैनेजर ओम प्रकाश मिश्रा ने सम्मान स्वरूप मिष्ठान व प्रोत्साहन राशि की चेक भेंट की।108 एम्बुलेंस के प्रभारी कपिल वार्ष्णेय ने कहां की आपात स्थिति में लोग एंबुलेंस कर्मियों को याद करते हैं।
विषम परिस्थितियों में भी यह कर्मचारी खुद की परवाह न कर सेवा भाव को प्रमुखता देते हैं। इस अवसर पर शिवकुमार, शैलेन्द्र, अरविन्द,सन्देश,इन्द्रपाल को 1100 रुपये प्रोत्साहन राशि की चेक भेंट की तथा सभी स्टाफ को उत्तम सेवा देने के लिए जागरूक किया गया।जिला प्रभारी ने बताया कि एंबुलेंस सेवा बिल्कुल निशुल्क होती है जोकि 24 घंटे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति 108 वा 102 नम्बर पर फोन करके एंबुलेंस को बुला सकता है।