उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक लखनऊ में होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में 29 अक्टूबर को आयोजित एक समारोह में होगा।
कानपुर देहात। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में 29 अक्टूबर को आयोजित एक समारोह में होगा। जिले के नोडल अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि सम्मान के लिए जनपद के 6 शिक्षकों का चयन हुआ है।
प्रदेश स्तर पर ऐसे विद्यालय चयनित किए गए हैं जहां पर गत शैक्षिक सत्र में पांच या अधिक छात्रों द्वारा यह परीक्षा पास की गई। जिले से संविलियन विद्यालय कुढावल के सुधीर कुमार संविलियन विद्यालय का खम्हैला के सर्वेश नारायण संविलियन विद्यालय गुजराई के नरेश कुमार को सम्मानित किया जाएगा। वही जिले से प्रदेश स्तर पर मॉडल प्रश्न पत्र निर्माण एवं ऑनलाइन कक्षा संचालन में सहयोग के लिए अमरौधा विकासखंड के एआरपी अखिलेश कुमार यादव को पुरुस्कृत किया जाएगा।
साथ ही जनपद कानपुर देहात को आवंटित 160 सीटों के सापेक्ष 157 चयन करने में सहयोग देने के लिए मंडल स्तरीय नोडल एसआरजी संत कुमार दीक्षित एवं जिले के नोडल एसआरजी अनंत त्रिवेदी को सम्मानित किया जाएगा।