उत्तराखंड में आए बर्फीले तूफान में दबकर कानपुर देहात के युवक की मौत,भाई गंभीर
उत्तराखंड के चमोली में आए बर्फीले तूफान में दबकर कानपुर देहात के एक युवक की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

- परिवार में छाया शोक,गांव में सन्नाटा
कानपुर देहात : उत्तराखंड के चमोली में आए बर्फीले तूफान में दबकर कानपुर देहात के एक युवक की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। कानपुर देहात के रनिया करचल के मजरा बिलई निवासी दो सगे भाई आलोक यादव और चंद्रभान सिंह पिछले कुछ समय से चमोली में डंफर चलाते थे।दोनों भाई एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे।
घटना के समय दोनों भाई एक कंटेनर में आराम कर रहे थे।अचानक आए बर्फीले तूफान में दोनों दब गए।हादसे में 27 वर्षीय आलोक यादव की मौत हो गई।जबकि चंद्रभान बुरी तरह से घायल हो गया।हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस ने चंद्रभान सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और कानपुर देहात के उच्चाधिकारियों के माध्यम से परिजनों को सूचना दी।
आलोक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।मां माया देवी,पिता शिवपाल,बहने सीता,प्रेमा,भाई रामभान,खेमराज बिलख कर रोने लगे।मृतक अविवाहित था।विवेक की मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसरा गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.