- चंडीगढ़ ने सेमीफाइनल में हराकर रोका उत्तर प्रदेश का फाइनल में प्रवेश
- U19 टीम अब प्रथम पाइथन गेम्स-2024 के लिए तैयार
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में संपन्न हुई 2nd सब जूनियर 50 बॉल्स क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की U14 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। 14 से 17 नवंबर तक चंडीगढ़ के गुरु नानक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम ने केरला और हिमांचल प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, कड़े मुकाबले में चंडीगढ़ ने उत्तर प्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश भर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें पंजाब विजेता और चंडीगढ़ उपविजेता रहा। उल्लेखनीय है कि पिछली बार आंध्र प्रदेश में आयोजित 50 बॉल्स नेशनल क्रिकेट U17 में उत्तर प्रदेश विजेता रहा था।
अगली चुनौती के लिए तैयार:
उत्तर प्रदेश की U19 क्रिकेट टीम अब 12-15 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले प्रथम पाइथन गेम्स-2024 में 50 बॉल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम के मुख्य कोच लेखचंद गुप्ता के नेतृत्व में टीम 10 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी।
U14 टीम के कोच कैलास प्रसाद (आगरा), टीम फिजियो अंसारुल्लाह अख्तर और महा सचिव मूवीन खान ने टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। यह जीत उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटरों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।