उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री चयनित किए गए : वीके मिश्रा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट ने वीके मिश्रा को प्रदेशीय मंत्री नियुक्त किया है यह नियुक्ति उनके संगठन के प्रति समर्पण एवं शिक्षक साथियों की सेवा शर्तों के प्रति सजगता को दृष्टिगत रखते हुए की गई है।

- शिक्षक संघ के ठकुरई गुट ने सौपी जिम्मेदारी
- आर.एस.जी.यू पुखरायां में किया गया जोरदार स्वागत
अमन यात्रा, पुखरायां : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट ने वीके मिश्रा को प्रदेशीय मंत्री नियुक्त किया है यह नियुक्ति उनके संगठन के प्रति समर्पण एवं शिक्षक साथियों की सेवा शर्तों के प्रति सजगता को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। उन्हें यह नहीं जिम्मेदारी मिलते ही राम स्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां में जोरदार स्वागत किया गया।उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षक संघ का उक्त घटक हमेशा से जुझारू एवं योग्य शिक्षकों को संगठन की बागडोर सौपता रहा है।
ये भी पढ़े- हादसा : लोडर और बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार की मौके पर मौत
ज्ञातव्य है कि श्री मिश्रा अभी हाल में ही संपन्न कानपुर उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके हैं और सम्मानजनक समर्थन प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी संभालते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया है कि संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षक हितों के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े मिलेंगे।इस संबंध में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी स्वामी ने भी शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़े- मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल आसवनी की स्थापना के प्रस्ताव पर लगायी गयी मुहर
बताते चलें कि शिक्षक विधायक के चुनाव के समय ठकुरई गुट ने अपना संपूर्ण समर्थन श्री मिश्रा जी को दिया था और शायद इसीलिए अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। उनके गृह जनपद विद्यालय में जोरदार स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार शुक्ला,प्रदीप कुमार यादव, उमेश कुमार द्विवेदी, ओम प्रकाश द्विवेदी, भूपेंद्र कुमार,प्रकाश अवस्थी,शुभम पटेल, श्रीधर शुक्ल आदि शामिल हुए और नवीन जिम्मेदारी की बधाई दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.