कानपुर देहात

उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा, दिये निर्देश

मा0 राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में कोविड-19 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

Story Highlights
  • कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा करते हुए मा० प्रभारी मंत्री जी ने की सीडीओ की प्रशंसा
  • गांवों और नगरों में साफ सफाई की रखे पूरी व्यवस्था: जनपद प्रभारी मंत्री
  • तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था को और दुरस्त करे: महेश चन्द्र गुप्ता
कानपुर देहात,अमन यात्रा :  मा0 राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में कोविड-19 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस समीक्षा बैठक में जिले में हो रही कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा की गयी। इस समीक्षा के दौरान बताया गया कि हमारे यहां 19 मई 2021 से 25 मई 2021 तक मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में प्रस्तावित टेस्टिंग का लक्ष्य जो 5 हजार था, इस अवधि में 6927 टेस्टिंग करायी गयी जो मानक से अधिक है, इस तरह अगर सप्ताहिक मूल्यांकन करे तो 19.05.2021 को जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 353 थी, वहीं दिनांक 25.05.2021 को हमारे यहां कुल मरीज 76 बचे है।
इस तरह विगत एक सप्ताह में सक्रिय केस में 76 प्रतिशत की कमी आयी है। दिनांक 19 मई 2021 से 25 मई 2021 तक जनपद में 295 मरीज डिस्जार्च हुए, हमारे यहा 135 बेडों की उपलब्धता है, 21 कोविड आरक्षित एम्बुलेंस की संख्या है, कुल मिलाकर 15 सक्रिय वेन्टीलेटर है, 9 निष्क्रिय है, इस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि उन्हें शीघ्र ही सक्रिय किया जाये, जिससे तीसरे लहर से आसानी से निपटा जा सके, इसके अलावा हमारे यहां कुल 80 आक्सीजन कन्संटेªटर है जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी ने मा0 मंत्री जी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यह शीघ्र ही इनकी संख्या 90 हो जायेगी, साथ ही हमारे यहां अभी तक 8322 मेडिकल किटों को वितरित किया गया है, चूकि यह मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकताओं में शामिल है इसलिए जनपद में इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वैक्सीनेशन के मामले में मा0 मंत्री जी ने कहा कि आप ने जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है, इसके बावजूद भी और भी तेजी लाने की इसमें जरूरत है, इसके लिए प्रचार प्रसार कराया जाये, साथ ही नवनियुक्त प्रधानों को भी इसमें लगाया जाये जिससे कि वैक्सीनेशन तेजी के साथ बढ़े.
इसके अलावा जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मा0 मंत्री जी को हर्ष के साथ अवगत कराते हुए कहा कि हमारे यहां 5 आक्सीजन प्लान्ट प्रस्तावित है जिसमें दो स्वीकृत हो चुके है, जो हमारे जनपद के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी के इस कार्य की विशेष रूप से सराहना की, इसके अलावा बताया गया कि हमारे यहां निगरानी समितियां लगातार मरीजों का घर-घर जाकर पता लगा रही है, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 922 निगरानी समितियां सक्रिय है जबकि नगरीय क्षेत्रों में 170 सक्रिय है, साथ ही 60 आरआरटी टीम हमारे यहां कार्यरत है, इतनी आरआरटी टीम हमारे मण्डल में किसी अन्य जिले में नही है, हमारे यहां रेमडेसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता है, जो आने वाले समय के लिए हमारे तैयारियों को दर्शाता है, लगातार टेलीकन्संटेशन किया जा रहा है, स्वच्छता एवं सफाई की जा रही है, मा0 मंत्री जी ने इस पर कहा कि गांवों मंे साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये और संबंधित अधिकारी इसकी लगातार छानबीन करते रहे, अगर कोई कर्मचारी इसपर लापरवाही करता पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही करे, साथ ही तीसरी लहर की तैयारियों का जनपद में क्या व्यवस्था है इसका भी एक ब्यौरा प्रस्तुत किया गया.
इसके तहत बताया गया कि एल-2 अस्पताल में 20 बेड आईसीयू की क्षमता से बढ़ाकर 35 बेड किया गया है, एल-1 चिकित्सालय में 100 बेड आक्सीजन युक्त है इसमें आसुलेशन हेतु 100 अतिरिक्त बेड बढ़ाये जा रहे है, नये केन्द्रों की स्थापना हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली में 30 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीपुर में 30 बेड बढ़ाये जा रहे है, जिला चिकित्सालय इमरजेन्सी वार्ड एव बर्न वार्ड में  में उपचार हेतु 43 वाॅल माउण्टेड आॅक्सीजन प्वाइन्ट, जो जम्बो सिलेण्डर से संचालित है, लगाये गये है, साथ ही ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसकी तैयारी की जा रही है, हालाकि जनपद में अभी ब्लैक फंगस का मरीज नही है, इन व्यवस्थाओं पर मा0 मंत्री जी अन्यन्त संतुष्ट दिखे और तीसरी लहर की सम्भावनाओं के मद्देनजर उन्होंने अपनी तैयारियों को और व्यापक बनाने की बात कही।
इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, एसडीएम सदर राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डीएसटीओ शीश कुमार आदि अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button