उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्रता पर होगा निस्तारणः डीएम
शुक्रवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में तृतीय ग्राउंड बेकिंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसका लाइव टेलीकास्ट कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस दौरान शासन द्वारा नामित 3 करोड़ से कम पूंजी निवेश वाले उद्यमियों का सम्मान किया गया।
- उद्यमियां को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित
बांदा,अमन यात्रा । शुक्रवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में तृतीय ग्राउंड बेकिंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसका लाइव टेलीकास्ट कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस दौरान शासन द्वारा नामित 3 करोड़ से कम पूंजी निवेश वाले उद्यमियों का सम्मान किया गया। लखनऊ में आयोजित तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह में जनपद की 3 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाली परियोजना निवेशकों को जीबीसी-3 में जनपद के शासन द्वारा नामित मे० ग्रीनयाना सिनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, सन स्योर सोलर पार्क 2, अखिल भुवन इंडस्ट्रीज, नितेश इंटरप्राइसेज एवं कृष्णम एग्रो फ़ूड द्वारा भाग लिया गया ।
इसके अतिरिक्त समारोह में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित उत्पाद सजर पत्थर शिल्प में द्वारिका प्रसाद सोनी ने उत्कृष्ट कलाकृतियों के साथ स्टॉल लगाकर जनपद का प्रतिनिधित्व किया। इसी क्रम में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार, बाँदा में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सेरेमनी में शासन द्वारा नामित तीन करोड से कम पूंजी निवेश वाले उद्यमी मे. अर्चना फ़ूड प्रोडक्ट, लेवरेन्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, बुंदेलखंड इंटरप्राइज़ेस ने कार्यक्रम में भाग लिया। उपरोक्त तीनो इकाइयों के प्रतिनिधियों को निदेशालय, कानपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये ओडीओपी उपहार जिलाधिकारी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के उद्यमियों के समक्ष आने वाली प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा एवं उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में विधायक बांदा सदर के प्रतिनिधि रजत सेठ,ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, बड़ोखर खुर्द, पुलिस उपाधीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केंद्र बांदा मो जहीरउद्दीन सिद्दीकी जिला स्तरीय अधिकारी, एवं बाँदा जनपद के अनेक प्रतिष्ठित निवेशक उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा लखनऊ में आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त, उद्योग, जिला उद्योग केंद्र बाँदा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
ये भी पढ़े –
बैडमिंटन प्रशिक्षण का 15 दिनी समर कैंप का शुभारंभ
बांदा। बैडमिंटन संघ द्वारा हार्पर क्लब में बैडमिंटन समरकैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 18 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्पर क्लब में एक पखवारे तक चलने वाले बैडमिंटन समरकैंप में प्रशिक्षिण कोच मो. अनवर अली, विक्रांत यादव के साथ बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण कैंप की विशेष बात यह है कि इसमें बच्चों को अन्य खेलों की भी जानकारी प्रशिक्षुकों द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में हार्पर क्लब के खिलाड़ी अनामिका सिंह, क्रिस मिश्रा तथा सत्यम साक्षी अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें आगे भी संघ मार्गदर्शन की व्यवस्था करेगा। शिविर के दौरान अंतर्राष्ट्रीय शूटर रामेंद्र शर्मा, संघ के सचिव अरुण अवस्थी, राजन पुरवार, हिमांशु सिंह, आलोक कुमार, रोहित जैन, विपुल अग्रवाल के साथ बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।