जेसीआई इंडस्ट्रीज ने विद्यालय को सौंपा पिंक टॉयलेट
रनियां क्षेत्र के कटका स्थित रामकुमार विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की सुविधा के लिए जेसीआई इंडस्ट्रीज कानपुर के द्वारा विद्यालय प्रांगण में निर्मित पिंक टॉयलेट विद्यालय परिवार को सौंपा गया।

कानपुर देहात। रनियां क्षेत्र के कटका स्थित रामकुमार विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की सुविधा के लिए जेसीआई इंडस्ट्रीज कानपुर के द्वारा विद्यालय प्रांगण में निर्मित पिंक टॉयलेट विद्यालय परिवार को सौंपा गया। संस्था प्रमुख चित्रांसी अग्रवाल और सुरभि दीक्षित ने शुक्रवार को परिवार सहित विद्यालय पहुंचकर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय प्रबंधक बालकृष्ण शुक्ल द्वारा आए हुए अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुचेता त्रिवेदी ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए इतनी बड़ी सौगात के लिए संस्था का आभार जताया। संस्था प्रतिनिधियों पुरुषोत्तम बंसल, राघव अग्रवाल, धीरज भाटिया और विकास झांझरिया ने विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं की चर्चा करते हुए आगे उनके लिए भी प्रयास करने का आश्वासन दिया।
संस्था प्रमुख चित्रांशी अग्रवाल और सुरभि दीक्षित ने सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने की अपील की। इस दौरान जनपद के एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, डायरेक्टर जितेंद्र सिंह, मनोज त्रिवेदी, विनीत त्रिवेदी, विवेक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.