अपना देश

उपचुनाव : 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान, एक लोकसभा सीट पर भी होगी वोटिंग

विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अलावा सात नवंबर को बिहार की एक लोकसभा सीट वाल्मिकी नगर पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों के नतीजे दस नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

By elections: Know When will voting be done for 56 assembly seats in 1 state?
120465269 666808610633704 6639631789078760904 n

नई दिल्ली: 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी.

बिहार की एक लोकसभा सीट पर भी होगी वोटिंग

विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अलावा सात नवंबर को बिहार की एक लोकसभा सीट वाल्मिकी नगर पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि इन चुनावों के नतीजे दस नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

किस राज्य की कितने सीटों पर होंगे उपचुनाव?

बता दें कि छत्तीसगढ़ की एक, हरियाणा की एक, झारखंड की दो, कर्नाटक की दो, मणिपुर की दो, नागालैंड की दो, ओडिशा की दो, तेलंगाना की एक, गुजरात की आठ, मध्य प्रदेश की 28 और उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर
बता दें कि  उपचुनाव के लिए नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. वहीं, 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.

यहां देखें विधानसभा सीटों की पूरी लिस्ट 

120453273 330747554808867 321892333090352395 n

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading