पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने जनसमस्याओं को सुना।इस अवसर पर कुल प्राप्त 84 शिकायतों में से 05 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।शनिवार को तहसील भोगनीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर राजस्व,पुलिस,विद्युत तथा अन्य मामलों संबधी कुल 84 फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।उपजिलाधिकारी डॉ जीतेंद्र कटियार ने शिकायतों को सुनकर 05 का निस्तारण मौके पर कराया तथा शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए।इस दौरान किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष श्रीबाबू बुंदेला के नेतृत्व में करीब दो दर्जन किसानों ने उपजिलाधिकारी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।किसानों ने क्षेत्र में आवारा जानवरों की समस्या,नहरों व बम्बों में टेल तक पानी न पहुंचना,यूरिया खाद की किल्लत इत्यादि समस्याओं से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।
उपजिलाधिकारी ने उन्हें समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया।वहीं थाना मूसानगर के सरौटा की रहने वाली गुड्डी देवी ने बताया कि उसकी पुत्री काजल की शादी देवराहट थाना क्षेत्र के कलुआताला में हुई थी।परंतु ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री की मारपीट कर हत्या कर दी।जिसके संबंध में 25 नवंबर 2024 को थाना देवराहट पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।पुलिस ने मामले में आरोपी मृतका के पति,सास,ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।परंतु ननद लक्ष्मी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का अधिकारी,कर्मचारी समय रहते गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।इस कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश,खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी मलासा चंद्रभूषण,एडीओ पंचायत मलासा आदित्य शुक्ला,एडीओ पंचायत अमरौधा रामप्रकाश पाठक,उपखंड अधिकारी आर के वर्मा समेत,अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में…
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में…
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
This website uses cookies.