उपजिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में हो रहे अतिक्रमण को हटवाया
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के थनवापुर में प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी व पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से मिलकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
पुखरायां। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के थनवापुर में प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी व पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से मिलकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के थनवापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या एक के सामने गांव के श्रीराम ने सरकारी भूमि पर छप्पर व अवैध चबूतरा बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था।तहसील प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण न हटाए जाने पर बुधवार को उपजिलाधिकारी विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर अतिक्रमण की बात सामने आई।
उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस की मौजूदगी में उक्त व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया।