उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने पुखरायां कस्बे में चलाया अतिक्रमण अभियान,अवैध जब्जेदारों पर चला चाबुक
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित इंद्रा नगर बीएसएनएल एक्सचेंज के पीछे अवैध कब्जेदारों द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को सोमवार को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम द्वारा कब्जामुक्त कराया गया

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित इंद्रा नगर बीएसएनएल एक्सचेंज के पीछे अवैध कब्जेदारों द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को सोमवार को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम द्वारा कब्जामुक्त कराया गया।बताते चलें कि पुखरायां कस्बे के बीएसएनएल एक्सचेंज के पीछे खाली पड़ी शासकीय भूमि संख्या 508 पर भोगनीपुर कस्बा निवासी नौशाद अली व पुखरायां कस्बा निवासी अमीर अली अमरौधा कस्बा निवासी इमरान ने अपने निजी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु रास्ता इत्यादि बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था।
मामले को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस व राजस्व टीम की मदद से उक्त कब्जा की गई भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जा मुक्त कराया।उक्त भूमि को नगर पालिका परिषद के कान्हा गौशाला के लिए भूसा स्थल के रूप में चिन्हित कर नगर पालिका को सुपुर्दगी दी गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.