कानपुरकानपुर देहात
उपमुख्यमंत्री के आदेश पर कानपुर के खनन अधिकारी पर गिरी गाज, अनदेखी करने पर हुआ तबादला
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिए थे खनन अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश। कानपुर देहात के खनन अधिकारी केवी सिंह ने बताया कि उनका तबादला कानपुर नगर और कानपुर नगर के खनन अधिकारी का तबादला कानपुर देहात हुआ है।

कानपुर,अमन यात्रा । रानी घाट और अटवा बंदी माता घाट पर खनन में हुई अनियमितता और जगह-जगह अवैध तरीके से हो रहे मिट्टी खनन की अनदेखी करना खनन अधिकारी अजय यादव को भारी पड़ गया। शासन ने उनका तबादला कानपुर देहात कर दिया है। देहात के खनन अधिकारी को कानपुर में तैनात किया गया है।