उप कृषि निदेशक ने किया उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण, कुछ जगह यूरिया की कमी पाई गई
कानपुर देहात में उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, स्टॉक और रजिस्टर जांचे गए

कानपुर देहात, 26 अगस्त 2025। उप कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव के नेतृत्व में कानपुर देहात के विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रवीर सिंह और पर्सनल असिस्टेंट सागर सिंह भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सहयोगी ट्रेडर्स अकबरपुर में 878 बोरी डीएपी और यूरिया स्टॉक में अनुपस्थित पाया गया। वहीं, स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर मौके पर उपलब्ध मिले। इसी प्रकार, रमेश खाद एवं बीज भंडार अकबरपुर में 908 बोरी डीएपी का स्टॉक पाया गया, जबकि यूरिया स्टॉक उपलब्ध नहीं था। स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर वहाँ भी उपस्थिति में थे।
उप कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को निर्धारित गुणवत्ता और मात्रा में उर्वरक समय पर उपलब्ध कराया जाए, जिससे खरीफ अभियान 2025 की सफलतापूर्वक समाप्ति सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही उन्होंने रिक्त स्टॉक रखने के मामलों की भी गंभीरता से जांच करने और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा।
कानपुर देहात के किसानों को उर्वरकों की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा निरंतर निगरानी एवं निरीक्षण जारी रहेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.