फतेहपुरउत्तरप्रदेश
उप निरीक्षक की हुई भावभीनी विदाई
लगभग चालीस वर्षों तक पुलिस की सेवा में लगे रहे सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप प्रसाद को बुधवार को स्वागत समारोह के साथ भावभीनी विदाई दी गई l

खागा/फतेहपुर । लगभग चालीस वर्षों तक पुलिस की सेवा में लगे रहे सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप प्रसाद को बुधवार को स्वागत समारोह के साथ भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में फूल मालाओं से लादकर आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
पुलिस की सेवा में चार दर्शक बिताने के बाद बुधवार को सुल्तानपुर घोष थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप प्रसाद सेवानिवृत्त हो गए।इस मौके पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।सेवानिवृत्त उप निरीक्षक श्री प्रसाद को फूल माला पहनाकर तथा उपहार के साथ भावभीनी विदाई दी गई और पुलिस की सेवा में रहते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई तथा शुभ कामना के साथ उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की प्रार्थना की गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.