बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत
झींझक कस्बे में बीती रात बाइक सवार रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस कर रहा था तभी अचानक ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

राहुल कुमार/झींझक : मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में बीती रात बाइक सवार रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस कर रहा था तभी अचानक ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मौजूद डॉक्टर उमाशंकर सिंह ने प्राथमिक उपचार शुरू किया हालत में सुधार ना देखते हुए डॉक्टर ने युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
ये भी पढ़े- बदलते मौसम में मरीजो की कतार, डॉ. मनोज बोले सबसे अधिक एलर्जी के मरीज
आपको बता दें कि दीपक शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा निवासी कस्बा झींझक जो मंगलपुर में एक मिठाई की दुकान पर हलवाई का काम करता था बीती रात को अपने काम से वापस लौट रहा था तभी क्रॉसिंग से बाइक निकालने लगा पीछे से आई अज्ञात ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी युवक बुरी तरीके से घायल हो गया था जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था लेकिन युवक की हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था युवक की हालत में सुधार ना हुआ जिसके चलते युवक को परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाने की तैयारी की लेकिन युवक हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था वहीं परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वही मंगलपुर इंस्पेक्टर एस के मिश्रा ने बताया युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.