उरई जिला कारागार में बंदियों ने किया संगम के पवित्र जल से अमृत स्नान
उत्तर प्रदेश शासन के कारागार मंत्री के निर्देशानुसार, आज उरई जिला कारागार में बंदियों को संगम प्रयागराज के पवित्र जल से अमृत स्नान कराया गया।

- कारागार में सकारात्मक बदलाव: बंदियों को मिला संगम के पवित्र जल से स्नान का अवसर
- जेल में गंगा स्नान: उरई जिला कारागार में दिखा भक्तिमय माहौल
जालौन: उत्तर प्रदेश शासन के कारागार मंत्री के निर्देशानुसार, आज उरई जिला कारागार में बंदियों को संगम प्रयागराज के पवित्र जल से अमृत स्नान कराया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों के मन में सकारात्मक बदलाव लाना और उन्हें पश्चाताप की भावना से भरते हुए भविष्य में अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देना था।
दिव्य महाकुंभ से लाया गया पवित्र जल
कारागार प्रशासन और सुधार सेवाओं, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुसार, जेल प्रशासन ने विशेष वाहक भेजकर प्रयागराज के दिव्य महाकुंभ से पवित्र जल मंगवाया। उरई जिला कारागार में इस जल से कलश स्थापना की गई, जिसमें पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ-साथ बंदियों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
सकारात्मकता का माहौल
कारागार की प्रत्येक बैरक में बंदियों के स्नान के लिए पानी के टैंकों को फूलों और मालाओं से सजाया गया। संगम के पवित्र जल को इन टैंकों में मिलाकर बंदियों को कतारबद्ध तरीके से अमृत स्नान कराया गया। स्नान के बाद बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और पूरा कारागार परिसर ‘ओमकार’ और ‘हर हर गंगे’ के जयकारों से गूंज उठा। इस आध्यात्मिक माहौल ने बंदियों को मानसिक शांति प्रदान की और उन्हें अपने बुरे कर्मों पर पश्चाताप करने और भविष्य में कोई गलत कार्य न करने की प्रेरणा दी।
बंदियों ने जताया आभार
अमृत स्नान के बाद, कारागार में बंद सभी बंदियों ने जेल प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और अपना आभार व्यक्त किया।
उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, कारापाल प्रदीप कुमार, कारागार चिकित्साधिकारी राहुल वर्मन, उप कारापाल अमर सिंह, अन्य कारागार स्टाफ और सभी बंदी उपस्थित रहे। अमृत स्नान का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.