जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी और छात्रों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।
कड़ी सुरक्षा और निगरानी:
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक और परीक्षा अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा कक्षों का दौरा कर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल और स्वच्छता का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की सक्रियता की जांच की और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
नकलविहीन परीक्षा पर जोर:
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था:
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 38,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है और एक उड़ाका दल भी बनाया गया है।
अधिकारियों की निगरानी:
जिलाधिकारी ने कहा कि उड़ाका दल ड्यूटी कर रहे अधिकारियों पर भी निगरानी रखेगा ताकि वे समय से अपने केंद्र पर पहुंचे और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराएं।
उपस्थिति:
इस मौके पर केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में…
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में…
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
This website uses cookies.