जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

उरई में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक सम्पन्न

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, सूचना, रसद एवं खाद्य, श्रम विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

जालौन। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, सूचना, रसद एवं खाद्य, श्रम विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जिला जज राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहाकि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक- 14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें जिला पंचायत, प्रोबेशन, कार्यक्रम, कार्यक्रम, रसद एवं खाद्य, श्रम एवं औषधी से सम्बन्धित परिवाद/सिविल वाद आदि विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिला सूचना विभाग को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 14.12.2024 को प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 अमरेन्द्र्र पौत्स्यायन, जिला श्रम प्रवर्तन विभाग प्रतिनिधि रामवृक्ष, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग से श्री प्रवीन कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत विभाग से कर/राजस्व निरीक्षकभारत सिंह यादव, अपर सूचना अधिकारी पंकज तिवारी एवं जिला बाल पुष्टाहार विभाग से कपिल शर्मा उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button