उरई : विद्युत विभाग की अलग-अलग तीन टीमों ने कसा बकायेदारों पर शिकंजा
टीमों ने लगभग 200 घरों को चैक किया व 125 कनेक्शनों को बकाया होने पर काट दिया गया। 30 लोगों ने विधुत विभाग में जाकर मौके पर अपना भुगतान जमा करके अपने-अपने कनेक्शनों को पुनः जुड़वाया।
उरई,अमन यात्रा। उपखण्ड अधिकारी द्वितीय पुरूषोत्तम पटेल के दिशा निर्देशन पर अवर अभियन्ता कृष्ण मोहन ने अलग-अलग तीन टीमों का गठन करके विधुत विभाग के बकायेदारों के घरों को चैक किया। अलग-अलग टीमो को मोहल्ले मे देखकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। तीनों टीमों ने मोहल्ला सुशीलनगर, राठ रोड, इन्दिरानगर, एरिया- कुइया रोड, विजय विक्रम के पास, झलकारी बाई आश्रम के पास व एस0पी0 बंगला के पीछे घरों की चैकिंग की। टीमों ने लगभग 200 घरों को चैक किया व 125 कनेक्शनों को बकाया होने पर काट दिया गया। 30 लोगों ने विधुत विभाग में जाकर मौके पर अपना भुगतान जमा करके अपने-अपने कनेक्शनों को पुनः जुड़वाया।
प्रथम टीम में मुकीम, खलीलुद्दीन, राजबहादुर, वेदप्रकाश, रमजान वेग, मीटर रीडर इमरान खान, द्वितीय टीम में राजकुमार टीजी-2, जितेन्द्र सिंह, सुनील, बहादुर, ब्रजेश, अरविन्द, आशीष मीटर रीडर, सोनू यादव, प्रदीप वर्मा एवं तृतीय टीम में ब्रजेश कुमार, अभिषेक, प्रमोद, पवन, अवधेश वर्मा, मीटर रीडर मनीष सोनी शामिल रहे।