जालौन

उरई : विद्युत विभाग की अलग-अलग तीन टीमों ने कसा बकायेदारों पर शिकंजा

टीमों ने लगभग 200 घरों को चैक किया व 125 कनेक्शनों को बकाया होने पर काट दिया गया। 30 लोगों ने विधुत विभाग में जाकर मौके पर अपना भुगतान जमा करके अपने-अपने कनेक्शनों को पुनः जुड़वाया।

उरई,अमन यात्रा। उपखण्ड अधिकारी द्वितीय  पुरूषोत्तम पटेल के दिशा  निर्देशन पर अवर अभियन्ता कृष्ण मोहन ने अलग-अलग तीन टीमों का गठन करके विधुत विभाग के बकायेदारों के घरों को चैक किया। अलग-अलग टीमो को मोहल्ले मे देखकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। तीनों टीमों ने मोहल्ला सुशीलनगर, राठ रोड, इन्दिरानगर, एरिया- कुइया रोड, विजय विक्रम के पास, झलकारी बाई आश्रम के पास व एस0पी0 बंगला के पीछे घरों की चैकिंग की। टीमों ने लगभग 200 घरों को चैक किया व 125 कनेक्शनों को बकाया होने पर काट दिया गया। 30 लोगों ने विधुत विभाग में जाकर मौके पर अपना भुगतान जमा करके अपने-अपने कनेक्शनों को पुनः जुड़वाया।

प्रथम टीम में मुकीम, खलीलुद्दीन, राजबहादुर, वेदप्रकाश, रमजान वेग, मीटर रीडर इमरान खान, द्वितीय टीम में राजकुमार टीजी-2, जितेन्द्र सिंह, सुनील, बहादुर, ब्रजेश, अरविन्द, आशीष मीटर रीडर, सोनू यादव, प्रदीप वर्मा एवं तृतीय टीम में ब्रजेश कुमार, अभिषेक, प्रमोद, पवन, अवधेश वर्मा, मीटर रीडर मनीष सोनी शामिल रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button