जालौन: सांसद नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
पिछली बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सांसद अहिरवार ने संतोष व्यक्त किया और लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा और समाज कल्याण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की और उनके प्रभावी तथा गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन पर विशेष बल दिया।
सांसद अहिरवार ने योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण टीमों के गठन और जनप्रतिनिधियों को नियमित रूप से योजनाओं की अद्यतन जानकारी देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशांत पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेन्द्र चौबे और डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.