एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और छात्राओं को कराया सुरक्षा का एहसास
महिलाओं व छात्राओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा गठित की गई एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं और महिलाओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और सड़कों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
- सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में एंटी रोमियो टीम ने दी जानकारी
- संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर एंटी रोमियो टीम ने दी चेतावनी
झींझक कानपुर देहात: महिलाओं व छात्राओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा गठित की गई एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं और महिलाओं को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और सड़कों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
मंगलपुर थाने पर तैनात एंटी रोमियो टीम की उपनिरीक्षक नेहा यादव और महिला हेड कांस्टेबल सरिता यादव ने मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र के भंदेमऊ, जौरवा, बहबलपुर व कस्बा संदलपुर में भ्रमण करते हुए महिलाओं और छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर, 112 आपातकालीन पुलिस, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन समेत तमाम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, बेवजह सड़कों पर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान कॉलेज से घर जा रही छात्राओं को सुरक्षा का एहसास कराया।