हमीरपुरउत्तरप्रदेश
एंबुलेंस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के सिखाए गुर
इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रहीं एंबुलेंस के स्टाफ को लखनऊ से आई टीम ने प्रशिक्षित किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 100 से अधिक एंबुलेंस स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है।
हमीरपुर-इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शासन द्वारा चलाई जा रहीं एंबुलेंस के स्टाफ को लखनऊ से आई टीम ने प्रशिक्षित किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 100 से अधिक एंबुलेंस स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है।
एंबुलेंस सेवा के प्रभारी कपिल वाष्र्णेय ने बताया कि सबसे पहले सुमेरपुर, उसके बाद राठ और मंगलवार को कुरारा सीएचसी में एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। यह ट्रेनिंग प्रतिवर्ष कराई जाती है। उन्होंने बताया कि 108 की सभी एंबुलेंस हाईवे पर तैनात की गयी हैं , जिससे सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चंद मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में लोग एंबुलेंस कर्मियों को याद करते हैं। विषम परिस्थितियों में भी कर्मचारी खुद की परवाह न कर सेवाभाव को प्रमुखता देते हैं। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सेवा बिल्कुल नि:शुल्क होती है जिसको 24 घंटे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति 108 व 102 नंबर पर फोन करके बुला सकता है।
राठ सीएचसी में ट्रेनर शोएब अहमद ने एंबुलेंस स्टाफ को ट्रेनिंग के दौरान समय पर ऑक्सीजन लगाना, बीपी चेक करना, स्ट्रेचर को सही से प्रयोग करना, एंबुलेंस की साफ-सफाई और कुछ जरूरी दवाइयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनमानस की जान को हानि न हो इसलिए सभी स्टॉफ को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है। बता दें कि इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग में पहले दिन सुमेरपुर पीएचसी में 43, राठ सीएचसी में 35 और कुरारा सीएचसी में 45 एंबुलेंस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई।
फोटो- हमीरपुर 01- सोमवार को राठ सीएचसी में प्रशिक्षण में उपस्थित एंबुलेंस स्टाफ।