एआरपी और शिक्षक संकुल शतप्रतिशत विद्यालयों का कराएं निपुण नामांकन : बीएसए
निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत एकेडमिक रिसोर्स परसन्स की समीक्षा बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय द्वारा बीएसए कार्यालय सभागार में ली गई।
- निपुण विद्यालय बनाए जाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए बीएसए ने की बैठक
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत एकेडमिक रिसोर्स परसन्स की समीक्षा बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय द्वारा बीएसए कार्यालय सभागार में ली गई।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिसंबर 2023 तक 44 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा गोद लिए गए दस – दस विद्यालय एवं 517 शिक्षक संकुल को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय के रूप में घोषित करना जिसके लिए समस्त एआरपी को निर्देशित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक सभी एआरपी और शिक्षक संकुल अपने शत प्रतिशत विद्यालयों निपुण घोषित करने के लिए डायट में नामांकन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस कार्य में लापरवाही कदापि क्षम्य नहीं होगी। कक्षा शिक्षण में संदर्शिका, वर्क बुक, टीएलएम का प्रयोग और प्रिंट रिच वातावरण पूरी तरह से लागू किया जाए।
1580 विद्यालयों के लिए टैबलेट की आपूर्ति हो चुकी है जल्द ही विद्यालयों में यह उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिससे शिक्षक निपुण लक्ष्य एप एवं रीड एलांग एप के माध्यम से बच्चों का सटीक आकलन कर पाएंगे।
पूरी गुणवत्ता टीम निपुण बच्चों की संख्या में वृद्धि लाने का प्रयास करें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव एसआरजी अनंत त्रिवेदी एआरपी सत्येंद्र सिंह रवि द्विवेदी सुमित सचान अभिषेक गुप्ता अनूप अवस्थी अनुराग पांडेय अजीत कुमार सूर्यप्रताप गौरव राजपूत लालचंद सिंह आदि उपस्थित रहे।