कानपुर देहात। जिले के सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (एआरपी) के कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गयी है। शासन की ओर से एआरपी के चयन को लेकर अग्रिम आदेश नहीं दिये गये हैं जिससे जो शिक्षक अब तक एआरपी का काम देख रहे थे वह अपने मूल पद पर ही काम देखेंगे।
एआरपी के कार्यकाल की अवधि मार्च 2024 तक ही विस्तारित की गयी थी। ऐसे में अब नवीनीकरण, नया चयन, पुर्ननिर्धारण आदि की कार्यवाही अगले आदेश पर निर्धारित करेंगी। एआरपी का पद हासिल करने को शिक्षक एड़ी चोटी का जोर भी लगाते हैं क्योंकि स्कूलों में निरीक्षण करने से लेकर विभिन्न काम काज में उनका दखल होने की वजह से एआरपी भी अपने रुतवे में रहते हैं।
ऐसे में कई ब्लॉक क्षेत्रों में तैनात एआरपी को लेकर पूर्व में शिकायतें भी हो चुकी हैं। शासन की ओर से एआरपी के कार्यकाल की अवधि 31 मार्च तक विस्तारित किए जाने की अनुमति प्रदान की गयी थी। ऐसे में अब जिले के जो भी एआरपी हैं वह मूल पद पर हो गये हैं।
उन्हें विद्यालयों में अध्यापन कार्य पहले की तरह करना होगा। अब फिर से जब नई चयन प्रक्रिया या फिर शासन स्तर से जो भी आदेश होंगे उसको लागू किया जायेगा फिलहाल एआरपी के चयन अथवा इनके भविष्य को लेकर शासन के अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.