एकाग्रता से निश्चित होती लक्ष्य की प्राप्ति : पूर्व उप सूचना निदेशक
व्यक्तिगत व समांतर लाइफ में टाइम के महत्व व उसके सदुपयोग से आगे बढ़ा जा सकता है। समय बलवान है ताकत है समय का सही सदुपयोग व सही दिशा में करने से शीघ्र समृद्धि व प्रगति की ओर बढ़ सकते हैं।

लखनऊ,अमन यात्रा। व्यक्तिगत व समांतर लाइफ में टाइम के महत्व व उसके सदुपयोग से आगे बढ़ा जा सकता है। समय बलवान है ताकत है समय का सही सदुपयोग व सही दिशा में करने से शीघ्र समृद्धि व प्रगति की ओर बढ़ सकते हैं। विकास के लिए बी-पॉजिटिव प्रोग्रेसिव एटीट्यूड भी सफलता व विश्वास की ओर अग्रसर करता है यह बात लखनऊ में कपास इन बैंक्विट सभाकक्ष में राइजिंग ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानजन दीपक मयूर, हाजी मोहम्मद, ताहिर तौफीक शाह आदि द्वारा कार्यक्रम के दौरान कही गई। प्रेरक के तौर पर युवाओं को संबोधित करते हुए सीएमडी/ मोटीवेटर दीपक कपूर ने कहा कि टाइम का महत्व व्यक्तिगत व समानांतर लाइफ में यह महत्वपूर्ण है परस्पर सहयोग से मिलकर ही आगे तीव्र गति व सटीक कार्यों का संपादन किया जा सकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष निदेशक हाजी मोहम्मद वहीद सीईओ प्रकाश वर्मा सीएमडी सचिन मिश्र सीएमडी टॉपिक शाह प्रमोद कुमार शिवम सिंह रंजीत सहित मोटीवेटर दीपक कपूर द्वारा दीप प्रज्वलित व पोस्ट वितरण कर दिया गया. सीएमडी तौफीक ने कार्यक्रम का आगाज यू किया कि उन्होंने कहा परिंदों को मिलेगी मंजिल यकीनन यह फैलाए हुए उनके पर बोलते हैं वह लोग रहते हैं खामोश अक्सर जमाने में उनके हुनर बोलते हैं। इस मौके पर पूर्व उप सूचना निदेशक प्रमोद कुमार ने युवाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि अपने किसी भी लक्ष्य को यदि पूरी एकाग्रता के साथ उस और कार्य किया जाए तो एक दिन यकीनन लक्ष्य की प्राप्ति होती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.