मुम्बई/ शहडोल : बॉलीवुड के सुपर स्टार संजय दत्त व रणवीर कपूर के संग हाल ही में बनी मूवी “शमशेरा” सह कलाकार की भूमिका निभाने वाले शहडोल के लाडले फिल्म व टीवी आर्टिस्ट संजय श्रीवास्तव ने जिलाधिकरी श्रीमती वंदना वैध से शिष्टाचार भेंट कर जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पानी बचाओ आदि विषयों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्मो के माध्यम से जागरूकता फ़ैलाने की पेशकश की. 2009 के बैच की श्रीमती वंदना वैद्य इससे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर में सचिव के पद पर थी।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत सी.ई.ओ से पूंछा कि श्री संजय के प्रस्ताव पर गहन विचार किया जाये.
अभिनेता संजय ने जिलाधिकारी को चर्चा के दौरान बताया कि जिले के लोगो विशेषकर ग्रामीण इलाकों में अभी भी जागरूकता का स्तर निम्न है जैसी पानी बचाओ, प्रौढ़ शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, रूढ़िवादिता आदि विषयों पर लोगो को नुक्कड़ नाटक व शार्ट फिल्मों के माध्यम जागरूक किया जा सकता है. एक्टर संजय ने बताया कि करीब 25 वर्षो से मुंबई नगरी में क्रियान्वित है. तथा उनके पास अच्छे कलाकारों की एक टीम है जो आवश्यकता पड़ने पर जनपद शहडोल में जागरूकता फैलाने का कार्य बखूबी निभा सकती है. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने एक्टर संजय श्रीवास्तव को लेकर कहा कि हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है , शहडोल का लाडला बॉलीवुड में एक अच्छे मुकाम पर है.
तीन सौ रुपए मासिक से शुरू किया था फिल्मी कॅरियर-
कलाकार संजय श्रीवास्तव ने अमन यात्रा को बताया है कि सन 2003 में वह शहडोल से मुम्बई आए थे और मुजीव खान के प्ले गु्रप के साथ उन्होने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की थी। इस दौरान उन्हे तीन सौ रुपए मासिक मिलता था। इसके बाद उन्हे स्टार समाचार चैनल के प्रोमो से ब्रेक मिला और उनकी काम की व्यस्तता और आमदनी बढ़ती गई। वर्तमान में बॉलीबुड में संजय श्रीवास्तव की पहचान एक अच्छे कामेडियन व डांसर के रूप में बनी हुई है और उनकी फिल्मों में बिलेन का रोल करने की दिली तमन्ना है। जो कि फिल्म “शमशेरा” ने पूरी कर दी है. अन्य फिल्मो के लिए कई फिल्म डाइरेक्टरों से बातचीत हो रही है। इसके अलावा कई टीवी सीरियलों में भी उनको मुख्य भूमिका के लिए ऑफर मिल रहे हैं।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.