एक अगस्त को समस्त परिषदीय विद्यालयों में मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव : प्रदीप कुमार तिवारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की जनपद कार्यकारिणी की मासिक बैठक आज बीआरसी अकबरपुर के सभागार में संपन्न हुई।
कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की जनपद कार्यकारिणी की मासिक बैठक आज बीआरसी अकबरपुर के सभागार में संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि संगठन के आवाहन पर 1 अगस्त को जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा जिसके लिए समस्त ब्लाक कार्यकारिणी अपनी कार्ययोजना बनाकर संकुल स्तर तक बैठक करते हुए यह संदेश प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचाएं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी ने कहा कि विकासखंड स्तर पर एक आयोजन समिति बनाते हुए प्रचार प्रसार होर्डिंग बैनर पोस्टर भारत माता का चित्र भारत माता की आरती रिकॉर्डिंग आदि की व्यवस्थाएं पूर्व से ही विद्यालयों में सुनिश्चित कर ली जाए। जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने कहा कि संगठन के विचार का जनपद में विस्तार करने के लिए अमृत महोत्सव एक अहम कड़ी साबित होगा। बैठक के बाद जुलाई माह की शैक्षिक संकल्प पत्रिका का विमोचन किया गया। इस दौरान महामंत्री शैलेंद्र तिवारी जिला प्रवक्ता अजय कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सचान देवेंद्र सिंह नीरज गुप्ता शुचि मालवीय अतुल शुक्ला आशुतोष त्रिपाठी नरेंद्र कुमार डॉ अभय दीप मिश्रा लोकेश द्विवेदी अवधेश तिवारी नीरज शर्मा अंकुर सक्सेना रामनरेश मनोज गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।