कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाले छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

कस्बा अमरौधा के श्री बृज बिहारी मेहरोत्रा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।

अमन यात्रा , अमरौधा : कस्बा अमरौधा के श्री बृज बिहारी मेहरोत्रा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।

ये भी पढ़े-  चेयरमैन मुहम्मद अनवर ने नगर के विकास के लिए विधायक को दिया मांग पत्र

मालूम हो कि गत 23 एवं 24 सितंबर को पुखरायां कस्बे के श्री रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में दो दिवसी क्षेत्री एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। यहां पर लंबी कूद जूनियर वर्ग में विद्यालय की छात्रा गीता राठौर का मुकाबला दिलचस्प रहा। उसने 3.22 मीटर  लॉन्ग जंप लगाई। लेकिन श्री रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज की छात्रा अंजली से मुकाबला टाई हो गया। दोबारा कुशल निर्णायकों की देखरेख में उसने अंजली यादव को पछाड़कर 3.40 मीटर की छलांग लगाई। उसे द्वितीय स्थान हासिल हुआ। इसीतरह 1500 मीटर जूनियर वर्ग दौड़ में ऋषभ ने प्रथम स्थान और शिवा यादव तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़े-   दो बच्चों के बीच अंतर रखने में कारगार साबित हो रहे अस्थायी गर्भनिरोधक साधन

वहीं 800 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालिका में पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनाथ वर्मा ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। शिक्षक विनीत कुमार बाजपेयी, नंदलाल पाल, गंभीर सिंह, अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री अवनीश शुक्ला, रामबाबू गौतम, शारिक अली, प्रदीप कुमार, गया प्रसाद शुक्ल, दीप्ति पुरवार भी मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button