एक दिन की बैंक मैनेजर बनीं अमरौधा की छात्रा आरजू
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल देखने को मिली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरौधा की कक्षा 8 की छात्रा आरजू ने एसबीआई शाखा अमरौधा में एक दिन के लिए बैंक मैनेजर का पद संभाला।

- मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को मिला वित्तीय साक्षरता का ज्ञान
कानपुर देहात। मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल देखने को मिली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरौधा की कक्षा 8 की छात्रा आरजू ने एसबीआई शाखा अमरौधा में एक दिन के लिए बैंक मैनेजर का पद संभाला।
इस दौरान आरजू ने बैंक की विभिन्न गतिविधियों को करीब से देखा और समझा। उन्होंने बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर काम किया और ग्राहकों को भी सेवाएं प्रदान कीं। अन्य छात्राओं ने भी बैंक की कार्य प्रणाली को समझने का मौका पाया। उन्होंने बैंक की विभिन्न डेस्क पर कर्मचारियों के कार्यों को देखा और उनकी भूमिका को समझा।
इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक रवि दीक्षित, मिशन शक्ति नोडल मृदुला वर्मा, इंचार्ज प्रधान अध्यापक परवेज अहमद, जितेंद्र यादव, दीपिका बग्गा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.