कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शिक्षामित्रों ने सौंपा सात सूत्रीय मांग पत्र

प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल के नेतृत्व में बरसते पानी के बीच बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र को शिक्षामित्रों की 7 सूत्रीय समस्याओं का माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा साथ ही मांगे ना माने जाने पर 5 सितंबर को लखनऊ चलो का उद्घोष किया। 

Story Highlights
  • मांगे ना माने जाने पर 5 सितंबर को लखनऊ चलो का आवाहन

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल के नेतृत्व में बरसते पानी के बीच बीएसए कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र को शिक्षामित्रों की 7 सूत्रीय समस्याओं का माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा साथ ही मांगे ना माने जाने पर 5 सितंबर को लखनऊ चलो का उद्घोष किया।

IMG 20240812 WA0056

प्रमुख मांगों में अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्र को पुनः सहायक अध्यापक पद पर स्थापित करने, महिला शिक्षामित्र को उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान करने, जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान करने तथा मृतक शिक्षा मित्र के परिवार को यथोचित नौकरी वा आर्थिक सहायता प्रदान करने,

चिकित्सीय अवकाश कैशलेस चिकित्सा की सुविधा आयुष्मान कार्ड सुविधा प्रदान करने, महिला शिक्षामित्र को मानदेय के साथ सीसीएल की सुविधा प्रदान करने

आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 करने और अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कर बुढ़ापे के गुजारे हेतु भत्ता तथा पेंशन भत्ता दिया जाने की रहीं। आज के धरना प्रर्दशन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला , महामंत्री सुनील सचान, जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी , जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत , कोषाध्यक्ष राहत अली प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सचान, अटेवा मंच के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी, महामंत्री प्रताप भानु सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफेयर संघ के जिलाध्यक्ष राहुल सुमन, महामंत्री धीरेन्द्र कुशवाहा, इंद्रजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मलासा, नीतू कटियार आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जगदीश पटेल जिला संरक्षक हरमोहन यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, देवेश दीक्षित जिला मंत्री, ज्ञानसिंह राजावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर तिवारी मीडिया प्रभारी, राघवेंद्र त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, आशा पांडे जिला महिला प्रभारी, अजय चंदेल जिला प्रवक्ता, योगेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, दिनेश राजपुत, विजय राजपुत , महेन्द्र सिंह, आरती, संगीता देवी, सुनीता देवी, मिथलेश, सुशीला देवी, कुशमा देवी, समा सिंह, नागेंद्र यादव, रामसजीवन, भूप सिंह, चरन यादव, रामखिलावान, राजकुमार सिंह, श्रीप्रकाश, शशी देवी, जाकिरा खातून, प्रियंका कटियार आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र , शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading