कानपुर देहात।जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, कानपुर देहात के तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान का आयोजन शुक्ल तालाब, शहीद स्मारक परिसर में किया गया। इस आयोजन में सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहभागिता की। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, विंग कमान्डर अंकित सक्सेना ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय आवश्यकता नहीं, अपितु यह हमारी सामाजिक व राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के माध्यम से हम न केवल प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में योगदान दे रहे हैं, अपितु यह शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने का एक सशक्त माध्यम भी है। कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए गए प्रत्येक पौधे को एक शहीद के नाम समर्पित किया गया, जिससे यह आयोजन अत्यंत भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक बन गया। प्रतिभागियों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि हम सबका दायित्व है कि हम भावी पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरित और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान करें। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों का प्रतिनिधित्व विशेष रूप से कैप्टन राम स्वरूप पाल द्वारा किया गया, साथ ही वीर नारियाँ भी ससम्मान उपस्थित रहीं।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.