एक प्रधानाध्यापिका ने बदल दी स्कूल की सूरत, अपने वेतन से विद्यार्थियों को बैठने के लिए दान किया फर्नीचर
जिले में एक सरकारी स्कूल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिराहिनपुर की प्रधानाध्यापिका का स्कूल के प्रति समर्पण और किए गए कामों की वजह से वे चर्चा में हैं। स्कूल कंपोजिट ग्रांट के अलावा अपने वेतन के पैसे से उन्होंने अपने स्कूल को सजाया संवारा और हर वो सुविधा वहां बच्चों को उपलब्ध कराई है जिससे उन्हें बेहतरीन शिक्षा मिल सके।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। जिले में एक सरकारी स्कूल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिराहिनपुर की प्रधानाध्यापिका का स्कूल के प्रति समर्पण और किए गए कामों की वजह से वे चर्चा में हैं। स्कूल कंपोजिट ग्रांट के अलावा अपने वेतन के पैसे से उन्होंने अपने स्कूल को सजाया संवारा और हर वो सुविधा वहां बच्चों को उपलब्ध कराई है जिससे उन्हें बेहतरीन शिक्षा मिल सके।
सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय विराहिनपुर की प्रधानाध्यापिका विजया बनर्जी ने अपने विद्यालय में कुल पंजीकृत 66 बच्चों को अपनी पुत्री शिवली के पुत्र द्विज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने विद्यालय में बच्चों की बैठक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 22 सेट डेस्क-बेंच खण्ड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह की उपस्थिति मे भेंट किए।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि प्राइवेट स्कूल मे बच्चे डेस्क-बेंच पर बैठते हैं जब वह अभिभावकों से संपर्क करने जाती हैं उस समय अभिभावक कहते हैं कि आपके विद्यालय में बच्चे नीचे चटाई पर बैठते हैं इसलिए हम लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल भेजने के बारे मे सोचते हैं। अभिभावकों की बात सुनकर मैने अपने स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। आज अपने नाती द्विज के जन्मदिन के अवसर पर छात्र छात्राओं को गिफ्ट में फर्नीचर प्रदान कर रही हूँ। बच्चे डेस्क बेंच पर बैठकर अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापिका की विद्यालय के प्रति निष्ठा और लीक से हटकर की गई व्यवस्थाएं काबिले तारीफ हैं इससे अन्य स्कूलों के शिक्षकों को एक नई सीख मिलेगी। इस अवसर पर एआपी संजय कुमार शुक्ला, रुचिर मिश्रा, शिक्षक संकुल अनीता कटियार और विद्यालय स्टाफ में ज्योत्सना सोनकर, श्याम मुरारी, इंडिया एजूकेशन कलेक्टिव के जिला समन्वयक शिव प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.