एक फोन पर पशु चिकित्सा आपके द्वार, डायल टोल फ्री नंबर 1962 कॉल करें नि:शुल्क इलाज : डॉक्टर विजय त्रिपाठी
पशुपालन करने वाले लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा हेतु छः वेटरिनरी एम्बुलेंस शुरू कर दी गई है यह जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी चोलापुर डॉक्टर विजय त्रिपाठी ने बताएं कि पशुपालकों को अब इधर- उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी पशुपालकों की सुविधा तथा घायल व बीमार पशुओं के इलाज के लिए जनपद वाराणसी में कुल छः मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालीत हैं.

दुर्गेश कुमार यादव , चोलापुर/वाराणसी : पशुपालन करने वाले लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा हेतु छः वेटरिनरी एम्बुलेंस शुरू कर दी गई है यह जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी चोलापुर डॉक्टर विजय त्रिपाठी ने बताएं कि पशुपालकों को अब इधर- उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी पशुपालकों की सुविधा तथा घायल व बीमार पशुओं के इलाज के लिए जनपद वाराणसी में कुल छः मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालीत हैं.
ये भी पढ़े- बीवापुर : युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जाँच प्रक्रिया में जुटी
जिसमें चार मोबाइल वेटनरी यूनिट फिक्स रूट पर एवम अन्य दो इमरजेंसी में क्रियाशील है फिक्स रूट पर संचालित एम्बुलेंस पूर्व निर्धारित रूट पर विकासखंडों में भ्रमणशील रहती हैं पशु पालकों को इमरजेंसी में पशुओ की बिमारी के दृष्टिगत टोल फ्री नंबर 1962 डायल करें lकॉल करने का समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक सेवा उपलब्ध है lटोल फ्री डायल 1962 कॉल करके पशुओं का इलाज कर सकते हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.