G-4NBN9P2G16
पुखरायां,अमन यात्रा। मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरौर ग्राम पंचायत की महिला प्रधान के मामले में करीब एक महीने बीत जाने के पश्चात बीते बुधवार को घटनाक्रम का समापन हो गया वहीं थाना पुलिस ने बीते दिवस प्रधान कोमल कश्यप द्वारा अपने पिता तथा भाई के साथ स्वयं मामले के विषय में अपने बयान देने के वास्ते थाने में हाजिर होने तथा बुधवार को दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो जाने की बात कही। बताते चलें कि बीते 18 जून को कस्बा निवासी सुरजीत कुमार पुत्र छोटेलाल ने अपनी सास सुमन कश्यप के विरुद्ध अपनी प्रधान पत्नी कोमल कश्यप का सुल्तानपुर जिले के सुंदरम शुक्ला द्वारा अपहरण कराए जाने का शिकायती प्रार्थना पत्र बरौर थाना पुलिस को दिया था वहीं प्रार्थना पत्र में पत्नी द्वारा कुछ नगदी समेत कीमती गहनें भी साथ में ले जाने तथा बैंक से कुछ रुपए निकाले जाने की बात भी कही गई थी थाना पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए मामले के खुलासे के लिए पुलिस की अलग अलग 2 टीमें बनाई थीं तथा सर्विलांस की मदद भी ली जा रही थी.
वहीं कुछ दिन पूर्व पुलिस के द्वारा पीड़ित की सास सुमन कश्यप को थाने में बुलाकर पूंछतांछ की गई थी परंतु कोई सफलता हासिल नही हुई थी वहीं मामले के करीब 25 दिन बीत जाने के पश्चात बीते गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला प्रधान कोमल कश्यप द्वारा अपने पिता तथा भाई के साथ थाने में स्वयं हाजिर होकर तथा एक लिखित प्रार्थना पत्र में स्वयं घटना के संबंध में अपने बयान देने की बात कही थी पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा था वहीं मामले में चौकाने वाली बात तब सामने आई जब बुधवार को मामले के करीब एक महीने बीत जाने के पश्चात थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमत हो जाने के पश्चात सुलह समझौता होने तथा घटनाक्रम का समापन हो जाने की बात कही गई।इस बाबत मामले के खुलासे में मुख्य भूमिका में रहे थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि बरौर ग्राम पंचायत की महिला प्रधान कोमल कश्यप के मामले में करीब एक महीने पश्चात दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति बनने के बाद सुलह समझौता हो जाने के पश्चात महिला प्रधान को उसके घर भेज दिया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.