विकास सक्सेना, फफूँद,औरैया। बढ़ती सर्दी और घने कोहरे के कारण क्षेत्र मे चोरो के होसले बुलंद होने लगे है एक हफ्ते के अंदर क्षेत्र मे दो रातों मे पांच चोरियाँ हो चुकी है, बीती रात फफूँद मुरादगंज रोड़ पर चोरो ने तीन दूकानों मे चोरी कर दहसत फैला दी है। चोरी की सूचना पर सी ओ एवं थानाध्यक्ष ने घटना स्थलों पर पहुंचकर चोरी की घटनाओं की बारीकी से जांच की। बुधवार की बीती रात चोरों ने टिकुरियाबाग़ गाँव के सामने फफूँद मुरादगंज रोड़ के किनारे स्थिति गाँव नगलापाठक निवासी विजय पाल की पाल किराना स्टोर की परचून की दूकान का सटर काटकर गोलक मे रखे पंद्रह सौ रुपए एवं दूकान का सामान चोरी कर लिया।
वहीं दूसरी चोरी की घटना पाल किराना स्टोर के पीछे स्थित सीमेंट बिक्री की दूकान मे हुई दूकान मालिक रविन्द्र तिवारी निवासी गाँव इन्द्रपुरा थाना बकेवर इटावा ने बताया कि वह औरैया रहकर यहां सीमेंट की दूकान चलाते है। बुधवार को देर हो जाने पर वह बिक्री के पैसठ हजार रुपए गोलक मे रखे छोड़ गये थे, जो रात मे चोरो ने पार कर दिए, चोरो ने सीमेंट की दूकान के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमे रखी गोलक की कुण्डी को उखाड़कर उसमे रखे पैसठ हजार रूपये पार कर दिये। तीसरी चोरी की घटना फफूँद मुरादगंज रोड़ पर स्थिति भारतीय ईंट भठ्ठा के सामने रामदत्त की चाय नास्ता की दूकान मे हुई चोरो ने दूकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी गोलक मे रखे बीस हजार रूपये नकद तथा एक टीन डालडा एक बोरी चीनी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। दूकानदार ने बताया कि उसने अपनी गाय बेची थी, जिसके रूपये मिले थे।
कस्वे में सड़क हुई एक रात मे तीन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई। सर्दी और घने कोहरे के कारण चोरों की पौ बारह हो गई है क्षेत्र मे एक हफ्ते के भीतर पांच चोरियाँ हों चुकी है, गाँव तर्रई व गाँव फक्कड़पुर मे इसी हफ्ते चोरियाँ हों चुकी है l चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है लेकिन पुलिस गस्त मे कोई बड़ोंत्तरी नहीं हुई है गाँव तर्रई रोड़ व फक्कड़ पुर के निवासी बताते है कि गाँव मे चोरी होने पर भी इधर गस्त नहीं होता है l चोरी की सूचना पर सी ओ अजीतमल भरत पासवान व थानाध्यक्ष फफूँद सुरेश चंद ने तीनो स्थानों पर चोरी की घटनाओं की जांच की। सीओ भरत पासवान ने बताय कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी पुलिस गस्त भी बढ़ाया जायेगा।
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…
कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…
पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…
कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…
This website uses cookies.