एक वर्ष में कराए गए उल्लेखनीय कार्यों को लेकर नगर पंचायत अकबरपुर की सर्वत्र प्रशंसा
जनपद कानपुर देहात मुख्यालय स्थित अकबरपुर नगर पंचायत का एक वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक एवं निर्विवाद पूरा हो गया जिसे लेकर कराए गए विकास कार्यों में स्व- पंडित संतोष शुक्ल की मूर्ति स्थापित कर न केवल जनमानस का ध्यान आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की वरन् जनता का विश्वास भी हासिल कर लिया और इसे लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने अध्यक्ष पति पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन एडवोकेट को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया
- अध्यक्ष दीपाली सिंह के पति पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन को किया गया सम्मानित
- स्व- सन्तोष शुक्ल की मूर्ति स्थापित कर प्राप्त किया जनमानस का प्यार
अमन यात्रा ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात मुख्यालय स्थित अकबरपुर नगर पंचायत का एक वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक एवं निर्विवाद पूरा हो गया जिसे लेकर कराए गए विकास कार्यों में स्व- पंडित संतोष शुक्ल की मूर्ति स्थापित कर न केवल जनमानस का ध्यान आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की वरन् जनता का विश्वास भी हासिल कर लिया और इसे लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने अध्यक्ष पति पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन एडवोकेट को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि बीते एक साल में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जो आवश्यक कार्य पूरे कराए गए उनमें नगरवासियों के लिए आकर्षक बस स्टेशन,यात्री प्रतीक्षालय,आघूरोड व बाढ़ापुर रोड की बहुप्रतीक्षित मांग पर त्वरित कार्रवाई करना चर्चा का विषय हैं वहीं दूसरी ओर पोस्टमार्टम हाउस की ओर जाने वाली सड़क जो काफी जीर्ण शीर्ण थी तथा उसी से लगी हुई मण्डी समिति की ओर जाने वाली सड़क पर बहुप्रतीक्षित कार्य संपन्न कराया गया इतना ही नहीं तो नगर पंचायत की आय बढ़ाई जाने को लेकर प्रमुख चौराहों पर एल ई डी स्क्रीन स्थापित की गई जिसमें नियमित व निर्धारित शुल्क देकर विज्ञापन दाता अपने उत्पाद को जनमानस तक आसानी से पहुंचा पा रहे हैं।इस सब के अतिरिक्त आपराधिक कृत्य पर त्वरित कार्रवाई को लेकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसी टी वी कैमरों की स्थापना,आकर्षक मार्ग प्रकाश की ब्यवस्था सुनिश्चित करना,अमृत वाटिका में औषधीय पौधरोपण आदि अनेक ऐसे कार्य हैं जिन्हें लेकर जनमानस में एक अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है।इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सिंह देवेंद्र, पूर्व सभासद गोपाल सैनी,सनद शुक्ल, श्यामू शुक्ल,शिव करन सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र पाल शर्मा एडवोकेट आदि ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सन्तोष व्यक्त किया है।