इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक तत्वों से भरपूर फूड गोलियों से ज्यादा बेहतर होते हैं. रोज खाए जानेवाले फूड प्राकृतिक रूप से पोषण का खजाना होते हैं और सभी तरह की बीमारियों में मदद कर सकते हैं. बस, आपको सही समय पर सही फूड खाने की जरूरत है.
एक साथ दोनों के फायदे
गुड़ और चना अन्य फूड की तरह जब एक साथ मिल जाते हैं तो सुपर फूड कहलाते हैं. दोनों फूड का मिश्रण विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है. चना प्रोटीन का खजाना माना जाता है और गुड़ से एंटी ऑक्सीडेंट्स काफी मिलता है. इसके अलावा, गुड़ में जिंक, सेलेनियम और चना में मिनरल जैसे बी6, फोलेट, मैग्नीज, फॉसफोरस, आयरन, कॉपर, थायमिन, नियासिन और राइबोफ्लेविन पाया जाता है. फूड का एक साथ खाना भारतीय डाइट का लंबे वर्षों से हिस्सा रहा है. गुड़ और भुना चना का सेवन कई तरह से स्वास्थ्य के लिए मुफीद होता है.
इम्यूनिटी को बढ़ाता है
गुड़ और भुना चना दोनों में जिंक पाया जाता है. जिंक ऐसा मिनरल है जो शरीर में 300 एंजाइमों को सक्रिय कर इम्यूनिटी बढ़ाता है. गुड़ और चना का इस्तेमाल सांस की परेशानी से पीड़ित लोगों के लिए बेहतर होता है. उन्हें सिर्फ भुना चना, गुड़ और दूध के साथ रात में सोने से पहले खा लेना चाहिए. गुड़ और चना फेफड़ों को साफ करने में मददगार होता है और प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों को जल्दी ठीक करता है. फूड में पोटैशियम के होने से दिल के तंत्र संबंधी पेचीदगियों जैसे स्ट्रोक और हार्ट अटैक को रोक सकता है. इसके अलावा, दोनों का मिश्रण दातों की सड़न दूर करने के साथ उत्कृष्ट वजन घटाने वाला फूड बनाता है.
कब और कैसे गुड़ और भुना चना का सेवन करें
गुड़ और भुना चना को आप एक साथ या तो सुबह में खा सकते हैं या स्नैक के तौर पर शाम में इस्तेमाल कर सकते हैं. गुड़ और चना दो तरीकों से खाया जा सकता है. कच्चा चना रात में भिगो दें और सुबह गुड़ के साथ खाएं या फिर उसका लड्डू या चिक्की बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 16.04.2025 को मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…
कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…
This website uses cookies.