कानपुर
एचबीटीयू का लापता छात्र कुछ दिन पूर्व इंस्टाग्राम पर था ऑनलाइन, लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस नाकाम
इंस्टाग्राम चलाने की जानकारी के बाद भी लोकेशन नहीं पता लगा सकी पुलिस। कंपनी को ईमेल भेजकर मांगी गई आइपी एड्रेस की जानकारी खातों पर नजर। छात्र ने अपने खाते से एक भी पैसा नहीं निकाला और न ही अपने आधार का कहीं इस्तेमाल किया।
