एडीएम प्रशासन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने मिलजुलकर शिकायतों को सुना
भोगनीपुर कोतवाली में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम प्रशासन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने मिलजुलकर शिकायतों को सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए।

- प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे अवश्य ही लगाना चाहिए : जेपी गुप्ता
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर कोतवाली में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम प्रशासन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने मिलजुलकर शिकायतों को सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने बृहद वृक्षारोपण महाअभियान के तहत कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण कर पेड़ पौधों के महत्व के विषय में बताया। शनिवार को कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने मिलजुलकर जनता की शिकायतों को सुना।इस दौरान फरियादी द्वारा पुलिस संबंधी एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसके निस्तारण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी इंचार्ज पुखरायां अनुज अवस्थी को निर्देशित किया गया।वहीं बृहद वृक्षारोपण महाअभियान के तहत कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक तथा एडीएम प्रशासन द्वारा अलग-अलग किस्म के फलदार तथा छायादार पौधे रोपित किए।
ये भी पढ़े- परिषदीय शिक्षकों को जल्द मिलेगी विभिन्न पंजिकाओं से मुक्ति डिजिटलाइज किए जाएंगे सभी रजिस्टर
पेड़ पौधों के महत्त्व के विषय में उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्व है।इनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है साथ ही पर्यावरण संतुलन बना रहता है। इसलिए हमें इन्हे अनावश्यक रूप से नहीं काटना चाहिए। बल्कि इनकी रक्षा करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे अवश्य ही लगाना चाहिए।इस मौके पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह, एस आई चरन सिंह, एस आई चैन पाल सिंह,चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी,चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा,दिव्यांशु तिवारी,कानून-गो रामनरेश,राजस्वकर्मी मलखान सिंह,अनुराग शुक्ला,रजत कुमार,मनीष कुमार,अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.