एडीएम वित्त केशवनाथ गुप्ता ने भोगनीपुर तहसील में सुनीं समस्याएं,दिए निस्तारण के निर्देश
भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम वित्त केशवनाथ ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस अवसर पर प्राप्त कुल 163 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर किया गया।
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम वित्त केशवनाथ ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस अवसर पर प्राप्त कुल 163 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए गए।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम वित्त केशव नाथ गुप्ता ने फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस अवसर पर राजस्व,विद्युत,पुलिस तथा अन्य विभागों से संबंधित कुल 163 शिकायतें दर्ज की गईं।
एडीएम वित्त ने शिकायतों को सुना तथा प्राप्त शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर कराया।वहीं शेष शिकायतों के लिए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिए।उन्होंने मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि जनता की समस्या को गंभीरता से सुना जाए।शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।यदि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही तरीके से कर दिया जाएगा तो वह शिकायकर्ता दोबारा तहसील दिवस में नहीं आएगा।
इस दौरान डढ़वापुर निवासी सुरेश कुमार ने किसान सम्मान निधि न आने की शिकायत दर्ज कराई।जिसके निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह,तहसीलदार सुनील कुमार,नायब तहसीलदार सूर्य प्रकाश,क्षेत्राधिकारी संजय सिंह,खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह,एडीओ पंचायत आदित्य शुक्ला,एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक,ई ओ पुखरायां अजय कुमार,उप खंड अधिकारी आर के वर्मा,थाना प्रभारी बरौर कालीचरन कुशवाहा समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।