ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड सभागार में शुक्रवार को एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की गई।जिसमे महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी देते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।शुक्रवार को विकासखंड स्थित सभागार में पंचायत सहायकों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एडीओ पंचायत आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा कि जिन पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की आई डी मिली है।उन्हें कार्ड बनाने में तेजी लाने और प्रतिदिन 10.10 अस्युषमान कार्ड बनाने के संबंध में हिदायत दी गई।यही नहीं ग्राम पंचायतों में भी गंभीरता दिखाने संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।एडीओ पंचायत ने कहा कि जो मूल काम है,उसकी स्थित संतोषजनक नहीं ,इसलिए सभी लोग इस बिंदु पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दें।
ग्राम पंचायतों के सारे कार्य अब ब्लॉक के बजाय गांव में ही होने हैं। इसमें सभी गंभीरता दिखाएं।ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना फीडिंग,वर्क आई डी निकालने के साथ जो भी मूल कार्य हैं उनको संवेदनशीलता के आधार पर निबटाएं।इस दौरान कुछ पंचायत सहायकों ने कई महीनों से उनके पारिश्रमिक का भुगतान न किए जाने की समस्या उठाई।एडीओ पंचायत ने उन्हें जल्द ही समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर एडीओ आईएसबी मूलचंद्र,संदीप कुमार, रितिक यादव,स्वाती गौतम,रोहित सिंह,रीना देवी चित्रांशी यादव,प्रीती यादव,शीलू देवी,दीपिका यादव,प्रीती देवी,शोभा देवी,देवेंद्र सिंह,प्रशांत अग्निहोत्री,अंजली कुमारी,सुषमा देवी,रचना देवी,प्रख्या तिवारी,अनामिका,रेखा देवी,कामिनी बेगम आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.