एडीजी ने लगाई कानपुर के अधिकारियों की पाठशाला, कानून व्यवस्था को लेकर दिए टिप्स
एडीजी ने पुलिस अफसरों को पंचायत चुनाव त्योहारों और कोविड संक्रमण को लेकर सचेत रहने को कहा है। होली में ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट व अन्य घटनाओं को किसी भी हालत में नजरअंदाज ना किया जाए सूचना मिलते ही तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए
कानपुर, अमन यात्रा । एडीजी भानु भास्कर ने गुरुवार को जून के राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के अलावा हाल ही में होली सहित कई त्यौहार है जिनमें कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौती साबित होगी इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण को लेकर भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सचेत रहने को कहा।
एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष नजर रखे जाने की आवश्यकता है गांव में जरा सा भी विवाद होने पर उसे गंभीरता पूर्वक देखा जाए इसके अलावा ऐसे गांवों को चिन्हित कर लिया जाए जहां पूर्व के चुनाव में हंगामा या मारपीट की घटनाएं हुई हैं इसके अलावा ऐसे लोग भी चिन्हित किए जाएं जो पूर्व के चुनाव में व्यवधान पैदा कर चुके हैं। एडीजी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को बाधा पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है। एडीजी ने इस मौके पर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गैंगस्टर के मुकदमों में तेजी लाएं साथी जिन्हें भी आरोपी बनाया जा रहा है उनकी संपत्तियों का आकलन कर संपत्तियों और जप्त पकड़ लिया जाए।
एडीजी ने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है होली आने वाला है पंचायत चुनाव के मद्देनजर होली में ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट व अन्य घटनाएं बढ़ेंगी ऐसी घटनाओं को किसी भी हालत में नजरअंदाज ना किया जाए सूचना मिलते ही तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण तेजी के साथ दोबारा शुरू हो गया है शासन की मंशा के अनुरूप लोग घर से बाहर मास्क लगाकर निकले बाजारों में भीड़ भाड़ ना होने पाए लोग यातायात नियमों के साथ ही कॉमेडी के नियमों का पालन करें यह सुनिश्चित करना थाना पुलिस का कार्य है। बैठक में आईजी मोहित अग्रवाल डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह सहित जॉन के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE